बेतालघाट: भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित कुजगड़ नदी पर बने पुल से नदी में कूदा एक युवक, पहुंचाया सीएचसी गरमपानी
भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित कुजगड़ नदी के ऊपर बने पुल से एक युवक नदी में कूद गया। युवक के नदी में कूदने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। युवक को नदी से किनारे निकाल कर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। राजस्व पुलिस के न पहुंचने पर लोगों ने रोष व्यक्त किया।