मारवाड़ जंक्शन: #jansmasya मारवाड़ जंक्शन राजकीयावास कला गांव में गंदगी और कीचड़ के खिलाफ ग्राम वासियों का विरोध प्रदर्शन
मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास कला गांव में टूटी नालियां जगह-जगह फैली गंदगी और कीचड़ से हर कोई परेशान, ग्राम वासियों ने आज गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्राम पंचायत एवं सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं आक्रोश जताया एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी जारी की,