बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला गंजशहीदां में रहने वाले सलीम का 7 वर्षीय बेटा अबू तल्हा सोमवार साढ़े 7 बजे के आसपास कछला रोड पर पुलिस चौकी के पास खेल रहा था। तभी आवारा सांड ने बच्चे पर हमला कर दिया । जिससे बच्चा घायल हो गया। राहगीरों ने जैसे तैसे आवारा सांड को भगाया । वहीं परिजन घायल बच्चे अबू तल्हा को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए है।