अपने झुंड से अलग हुए आक्रमक जंगली दंतैल हाथी ने पिछले एक सप्ताह में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा, टोंटो,मनोहरपुर,नोवामुंडी क्षेत्र में 16 लोगों की जान ले ली है। इसे लेकर वन विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार शाम चार बजे वन विभाग की टीम द्वारा गोइलकेरा के जंगल से सटे गांव के कितापि,केंदोकोचा व अन्य वनग्रामों में लोगों को जागरूक किया।