सीकर जिले के जोजोबा वन क्षेत्र में आग लगने से सनसनी फैल गई। सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी तेज थी कि कुछ देर में आग ने काफी बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।