सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के दूगड़ दादावाड़ी में सोमवार को एक कपड़े की दुकान पर आग लगने से सनसनी फैल गई। सोमवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आग ने कुछ ही देर में दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया।