हरिद्वार: चंडी देवी प्रकरण में महंत रोहित गिरी ने जारी किया बयान, नंदन गिरी को महंत कहने पर जताई आपत्ति, परंपरा के विरुद्ध बताया
चंडी देवी प्रकरण में महंत रोहित गिरी का ने बड़ा बयान जारी किया और कहा कि नंदन गिरी को महंत कहना बिल्कुल गलत है। गोस्वामी समाज में पिता के जीवित रहते किसी को महंत नहीं बनाया जा सकता। उनकी समाज में कोई चादरपोशी और महनताई नहीं की गई। फिर उन्हें महंत लिखना सरासर गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पत्नी ने षड्यंत्र रचकर उन्हें जेल भिजवाया और कब्जा कर लिया है।