टुंडी प्रखंड के बैगनरिया पंचायत सचिव के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैगनरिया पंचायत सचिव मोहम्मद सफीलाह अंसारी अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे, तभी बैगनरिया के कमल किशोर महतो तथा टुंडी पहाड़ के रूपलाल सोरेन पंचायत सचिवालय पहुँच गए और प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं की मांग को लेकर पंचायत....