कर्वी: इस स्थान पर भगवान राम के दर्शन के लिए सूर्य भगवान रथ लेकर उतरे थे, आज भी निशान मौजूद, 6 दशक से चल रहा संकीर्तन
चित्रकूट जिले से लगभग 10 किमी दूर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित सूरजकुंड आश्रम एक प्राचीन सिद्ध स्थान है । इस स्थान का जुड़ाव भगवान राम के वनवासकाल से जुड़ा हुआ है।