बागीदौरा: बागीदौरा में पेंशनर समाज सम्मान समारोह में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा दो दिवसीय जीवन रक्षक किट वितरित किए गए
बागीदौरा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज गुरूवार सुबह 11बजे पेंशनर समाज उप शाखा बागीदौरा के सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पेंशनरों को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमान महेंद्र सिंह जी मालवीय प्रधान सुभाष खराड़ी, केशवलाल पाटीदार सरपंच रुक्मणी आर्य बागीदौरा, रविंद्र खराड़ी, पेंशनर समाज अध्यक्ष मनोहरलाल, केशवलाल पाटीदार, कांतिलाल जोशी,