मेदिनीनगर (डालटनगंज): भारी बारिश से निगम कार्यालय में जलभराव, भाकपा जिला सचिव ने निगम पदाधिकारी पर साधा निशाना
पलामू जिले में गुरुवार को बे मौसम बारिश हुई। भारी बारिश के बाद मेदिनीनगर क्षेत्र में कई जगह भारी जल जमाव हो गया। शहर को जल जमाव से मुक्त करने वाला नगर निगम कार्यालय परिसर बरसात के पानी से भरा रहा। कार्यालय के गेट से अंदर पैदल जाना मुश्किल था। जानकारी होने पर भाकपा के जिला सचिव अधिवक्ता रुचिर कुमार तिवारी शाम 4 बजे निगम कार्यालय पहुंचे और निशाना साधा।