कोश्याकुटौली: कोतवाल डीआर वर्मा ने पुलिस टीम के साथ छड़ा के समीप चेकिंग के दौरान वाहनों से काली फिल्म उतार कर दी हिदायत
भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छड़ा के समीप कोतवाल डीआर वर्मा की अगुवाई में खैरना पुलिस टीम ने एकाएक चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग करने पर 25 लोगों के चालान किए। नियमों के विरुद्ध वाहनों में लगाई गई काली फिल्में उतार कर सख्त हिदायत दी। कोतवाल डीआर वर्मा ने खैरना पुलिस टीम को नियमों का सख्ती से पालन करवाए जाने के निर्देश दिए।