नसीराबाद: पंकज कुमार ने नसीराबाद सिटी थाना का संभाला पदभार, अनिल देव कला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
सोमवार को रात्रि दसवीं प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीराबाद सिटी थाना में पंकज कुमार ने सोमवार को नए 18 फरवरी के रूप में विधि वक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया उन्होंने पूर्व थाना प्रभारी अनिल देव कल का स्थान लिया जिंक अजमेर कोतवाल थाने में ट्रांसफर हो गया, नए थाना प्रभारी के आने पर स्थानीयकरण का स्वागत किया।