ट्यूबवेल से तार चोरी मामले का जंक्शन पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया। उनसे चोरी किए गए तार की बरामदगी, अन्य वारदातों में संलिप्तता आदि को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। एएसआई राजेन्द्र बुडानिया ने बताया कि चोरी के आरोप में कश्मीर खान उर्फ ईस्माइल पुत्र मुराद अली तथा रवि कुमार उर्फ बाबू पुत्र जयसिंह ओड राजपूत को गिरफ्तार किया है।