समाजसेवी हरीश नड्डा आज माता श्री नैना देवी के दरबार पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से बिहार में भाजपा गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश की तरक्की और लोगों की भलाई की कामना भी की। इस अवसर पर पुजारी भरत शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और मंदिर न्यास की ओर से हरीश नड्डा को माता की चुनरी भेंट की गई।