चम्पानगर थाना क्षेत्र के दस नंबर रोड सिंघिया चौक पर गुरुवार के दो बजे रात में बिजली का तार टूट कर दुकान पर गिरने से आग लग जाने के कारण आधा दर्जन दुकान से अधिक जलकर पूरी तरह राख हो गया। अचानक लगी आग में एक पान, डीजल-पेट्रोल, दो किराना की दुकान, एक मनिहारा की दुकान, एक रेडिमेड कपङे की दुकान व एक होटल और एक लोहे की दुकान जलकर खाक हो गया।