भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा। उसकी डेडलाइन 4 दिसंबर थी जो बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। सब लोग आगे बढ़ कर सूची पुनरीक्षण, शुद्धिकरण में योगदान प्रदान करें। सूची से कोई भी वास्तविक जो नाम है छूटने ना पाए जो फर्जी नाम सम्मिलित है उनकी छटनी हो, यही उद्देश्य है, बयान बीते बृहस्पतिवार जारी हुआ जानकारी आज हुई।