गणाई गंगोली: गणाई गंगोली कस्बे में नन्ही परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाला गया कैंडिल मार्च
गणाई गंगोली में नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडिल मार्च। पिथौरागढ़ की नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए बुधवार देर शाम 6बजे लगभग गणाई गंगोली कस्बे में विभिन्न संगठनों ने नन्ही परी को न्याय देने और नन्ही परी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। कैंडिल मार्च के दौरान महिलायें, युवा, व्यापारी, छात्र सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।