सुलह: एक ही दिन में दो बुजुर्ग दंपतियों का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Sulah, Kangra | Oct 29, 2025 बुधवार को सुलह क्षेत्र की पंचायत सलोह के कथियाड़ा गांव में 90 वर्षीय बेलू राम ने पत्नी ब्रह्मी देवी (78) के निधन के कुछ घंटों बाद ही प्राण त्याग दिए। दोनों पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। इसी तरह आशापुरी पंचायत के रोपड़ी गांव में मकोड़ी देवी (85) की मौत के बाद उनकी बहू रेखा देवी (55) भी सदमे में चल बसीं। दोनों स्थानों पर बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ।