पटेरा ब्लाक के कई गाँव मे वन्य जीव किसानों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं, सुअर और नीलगाये खेतो में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, नयागांव से नीलगायों के झुंड का वीडियो आज गुरुवार दोपहर 3:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में नीलगाये खेत मे खड़ी फसल के बीच धमाचौकड़ी मचा रही हैं।