नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित आनंदा डेरी में आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी रही। लगातार चल रही छापेमारी से नगर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। रविवार की दोपहर दो बजे तक आयकर विभाग के अधिकारी लगातार दस्तावेजों की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर देरी परिसर में केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं।