सीतामढ़ी के भिठामोड़ एनएच-227 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में ट्रक चालक मोहम्मद मेराजुद्दीन हक (27), निवासी कचहरिपुर, की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार शाम जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिवार में मातम छा गया। मां शाहिदा खातून और पिता मोहम्मद जमीइल रो-रोकर बेहाल थे। 8 जनवरी को उसकी शादी होने वाली थी और तैयारियां चल रही थीं, लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में