जोशीमठ: 12 मई से शुरू हो रही है बद्रीनाथ की यात्रा लेकिन नगर जोशीमठ में नहीं हो पाया सड़क सुधारीकरण का काम पूरा।
आगामी 12 मई से शुरू हो रही है बद्रीनाथ की यात्रा ,लेकिन नगर जोशीमठ की सड़क अभी भी खस्ताहाल बनी हुई है। नगर के प्रवेश से रोपवे तिराहे तक डेडलाइन सड़क कटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है ना ही इस भाग में सड़क में डामरीकरण ही हुआ है।अभी यहां पर पेड़ कटिंग का काम ही चल रहा है ।ऐसे में बद्रीनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को खस्ता हाल सड़क से दो-चार होना पड़ सकता है।