मधेपुर: पचही में दो दिवसीय उर्स सह जलसा-ए-दस्तारबंदी शुरू, शायरों की शायरी व मौलानाओं की तकरीर से खुश हुए लोग
शायरों की शायरी व मौलानाओं की तकरीर से बाग-बाग हुए मौजूद हजारों हाजरीन। नूर व रहमत में डूबी रही पचही में रविवार की रात। बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश तथा नेपाल राष्ट्र सहित भारत के विभिन्न भागों से आए नामचीन हस्ती अपनी ओजस्वी वाणी प्रस्तुत किया।