सेखाला: गैस सिलेंडर फटने से युवती की मौत, मथानिया थाना क्षेत्र के रामकुटिया गांव की घटना
रामकुटिया गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में रुक्मिणी वैष्णव नामक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,मृतका के पति ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गुरूवार शाम 7 बजे मिली जानकारी।