पटेरा: पटेरा मार्ग पर बोरी के पास दो बाइकों की टक्कर, 3 लोग घायल, अस्पताल भेजे गए
Patera, Damoh | Nov 18, 2025 पटेरा हटा मार्ग पर बोरी कला के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में दोनों वाइको पर सवार तीन लोग घायल हुए सभी को इलाज के लिए आज मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे सिविल अस्पताल लाया गया घायलों में एक बाइक पर सवार शिक्षक सुनील पांडे और दूसरी बाइक के सवार हरवंश और पत्नी सीता घायल हुईं सभी तीनो घायलो का उपचार सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी हे।