बुढ़ाना: आर्य समाज दयानंद नगर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य शुभारंभ यज्ञ हवन आचार्य रणवीर शास्त्री द्वारा किया गया
बुढ़ाना कस्बे के बडोत रोड स्थित आर्य समाज दयानंद नगर मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में यह हवन आचार्य रणवीर शास्त्री और संन्यासी स्वामी धर्मानंद स्वामी ज्ञानेश्वर मुनि द्वारा धर्म प्रचार प्रसार कर धर्म के अनेक जीवन के परिचय पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रवीण राणा संजीव पवार पंकज रामवीर मलिक ओमपाल सिंह तेजपाल रामगोपाल आर्य डॉक्टर चंद्रपाल आर्य राजेंद्र आदि