पैलानी: उसरा डेरा गांव में जलते दीपक से एक मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत मकान में बंधी आठ बकरियों की जलकर हुई मौत
Pailani, Banda | Apr 10, 2025 बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरा डेरा गांव में जलते दीपक से एक मकान में आग लग गई है। आग लगने की वजह से गृहस्थी समेत मकान में बंधी आठ बकरियों की जलकर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयाना किया है। और सूचना पर पुलिस भी पहुंची है।