नौगांव में मौसम नापने के लिए लगाई गई मशीन थर्मामीटर सही निकला है 5 जनवरी को 1 डिग्री तापमान दर्ज होने के बाद वेधशाला की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हुए थे इसके बाद थर्मामीटर को निकालकर जांच के लिए भेजा गया था जांच में थर्मामीटर सही निकला और वेधशाला की रिपोर्ट पर उठाए गए सवाल बेबुनियाद साबित हुए हैं वेधशाला में दोबारा थर्मामीटर को लगा दिया गया हैं