कामडारा: पोकला गेट के पास टैंकर ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल
Kamdara, Gumla | Nov 6, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला गेट स्थित खूंटी -सिमडेगा मुख्य पर गुरुवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे के आसपास एक बोलेरो वाहन और टैंकर ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई।जिसमे दो बोलेरो वाहन सवा व्यक्ति की मौत हुई।जबकि उनके अन्य पांच साथी गंभीर रुप से जख्मी हुये।बताया जा रहा है कि वे सभी रामरेखा मेला से वापस अपने घर खूंटी जिले के मुरहू क्षेत्र मे लौट रहे थे।