लहरपुर: लहरपुर में अवध गंगा फिल्म के बैनर तले समर संग्राम फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया
फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि, समर संग्राम एक भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इससे पहले, मोहे रंग दे प्यार के रंग संजना, इश्क नचाए बीच बाजार व अन्य फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है।