श्रीनगर: औङेलाबाङी गांव में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, भक्ति में डूबे लोग
औङेलाबाङी गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मंगलवार को प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को एक बजे जलभरी अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर औङेलाबाङी गांव सहित आसपास गांवों के सैकड़ों महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे होकर माथे पर कलश धारण किया और शंख-घंटे की ध्वनि के बीच जलभरी किया।