नागौर: नागौर-बीकानेर रोड़ पर केले से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Nagaur, Nagaur | Nov 20, 2025 नागौर-बीकानेर रोड़ पर बाराणी के पास केले से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे मॆं कोई जनहानि नहीं हुई है और चालक व खलासी सुरक्षित है। सूचना पर क्रेन मौके पर पहुंची और गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रक को सीधा करके सड़क किनारे किया है। वहीं ट्रक मॆं भरे केले बिखर गए।