धारचूला: स्थानीय लोगों ने ओल्ड लिपुपास से कैलाश दर्शन की मांग की
भाजपा नेता बरम के क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र बुदियाल के नेतृत्व में आज 5 अक्टूबर को दोपहर स्थानीय लोगों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महेंद्र बुदियाल ने कहा की व्यास वैली के ओल्ड लिपुपास से हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल कैलाश मानसरोवर के दर्शन होते है।