बिक्रम: जीतन छपरा के पास नहर में कार पलटने से तीन लोगों की हुई मौत, घायलों को पीएचसी बिक्रम में कराया गया भर्ती
Bikram, Patna | Jul 12, 2025 रानीतालाब थाना क्षेत्र मे शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे छत्तीसगढ से वैशाली जाने के क्रम में एक कार जीतन छपरा गांव के समीप सोन नहर नहर में पटल गयी । नहर में डूबने के कारण कार पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग श्रीरामपुर , छत्तीसगढ़ से अपने गांव करीहो, थाना - महुआ, जिला - वैशाली लौट रहे थे। इस हादसे में कार सवार दो लोग बच गए।