रानीतालाब थाना क्षेत्र मे शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे छत्तीसगढ से वैशाली जाने के क्रम में एक कार जीतन छपरा गांव के समीप सोन नहर नहर में पटल गयी । नहर में डूबने के कारण कार पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग श्रीरामपुर , छत्तीसगढ़ से अपने गांव करीहो, थाना - महुआ, जिला - वैशाली लौट रहे थे। इस हादसे में कार सवार दो लोग बच गए।