जरमुंडी प्रखंड पुतली डाबर पंचायत के कुशबाद बजरंगबली मोड़ के समीप राहुल शाह दुकान के सामने कई महीनों से जल मीनार खराब पड़ा हुआ है।जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर से शुक्रवार 3 बजे अर्जुन शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों ने मरमती करवाने की गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या से हम लोग महीनों से जूझ रहे हैं सभी को कहा गया,लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।