मासलपुर थाना क्षेत्र मे गुवरैंडा के पास पत्थर की खदान के पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम और मासलपुर थाना प्रभारी परमजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को खदान से बाहर निकलवाया और अपने कब्जे में लिया।मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।