गणाई गंगोली: सेराघाट में नदी में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
सेराघाट में तीन वर्षीय बच्चे की नदी में डूबकर मौत।सेराघाट चौकी के पास में स्थित सेराबडौली में पूरन डसीला का तीन वर्षीय बेटा सिद्धार्थ डसीला घर के पास स्थित सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई।थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया की सेराघाट के पास सेराबडौली निवासी पूरन डसीला का बेटा घर खेलते हुए नदी तक पहुंचा जहाँ पर डूबकर मौत हो गई।