#सुप्रभात
आत्मार्थं जीवलोकेऽस्मिन् को न जीवति मानवः।
परं परोपकारार्थं यो जीवति स जीवति।
-इस जीवलोक में स्वयं के लिए कौन नहीं जीता ? परंतु, जो परोपकार के लिए जीता है, वही सच्चा जीना है।
#ABVPShimla
#सुप्रभात
नाभिषेको न संस्कारः सिंहस्य क्रियते वने।
विक्रमार्जितसत्वस्य स्वयमेव मृगेन्द्रता॥
--अर्थात
सिंह को जंगल का राजा नियुक्त करने के लिए न तो कोई अभिषेक किया जाता है, न कोई संस्कार। अपने गुण और पराक्रम से वह खु
abvp4shimla
Shimla Urban, Shimla | Apr 21, 2023
#सुप्रभात
अरावप्युचितं कार्यमातिथ्यं गृहमागते । छेत्तुः पार्श्वगताच्छायां नोपसंहरते द्रुमः||
शत्रु भी यदि अपने घर पर आ जाए तो उसका भी उचित आतिथ्य सत्कार करना चाहिए, जैसे वृक्ष अपने काटने वाले से भी अपनी छाया को कभी नहीं हटाता है।
#सुप्रभात
पश्य कर्म वशात्प्राप्तं भोज्यकालेऽपि भोजनम् ।
हस्तोद्यम विना वक्त्रं प्रविशेत न कथंचन । ।
भोजन थाली में परोस कर सामने रखा हो पर जब तक उसे उठा कर मुंह में नहीं डालोगे , वह अपने आप मुंह में तो चला नहीं जाएगा।
abvp4shimla
Shimla Urban, Shimla | Apr 20, 2023
#सुप्रभात
जिंदगी एक आईने की तरह है, अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे, तो यह भी आपको देखकर मुस्कुराएगी।
!! जय जय महाकाल !!
devendradwivedi90
Huzur Nagar, Rewa | Feb 6, 2024
#सुप्रभात
न कश्चित कस्यचित मित्रं न कश्चित कस्यचित रिपु: ।
व्यवहारेण जायन्ते, मित्राणि रिप्वस्तथा ।।
न कोई किसी का मित्र होता है, न कोई किसी का शत्रु। व्यवहार से ही मित्र या शत्रु बनते हैं।
#abvp
abvp4shimla
Shimla Urban, Shimla | Apr 22, 2023
लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे है!
अब थोड़ा खुद से भी कर लेते है!!
#सुप्रभात 👏