चूरू जिला मुख्यालय पर रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी के अनुसार भालेरी थाना क्षेत्र के मेलूसर गांव के पास शनिवार रविवार मध्य देर रात एक कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसे में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी बलवान की मौत हो गई। कार में सवार सरदारशहर के तीन अन्य लोग विक्रम, पंकज और विनोद घायल हो गए।