पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खान करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है माइनिंग इंस्पेक्टर मगत शर्मा ने रामपुर घाट मेट्रो ट्रैक्टर चालकों के चालान काटकर न्यायालय को भेज दिया दरअसल माइनिंग इंस्पेक्टर रामपुर घाट दौरे पर थे इस मौके पर एम फार्म जब चेक किया तो ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा पाए जिसके बाद उन्होंने चालान काटे और न्यायालय को भेज दिए।