सहसवान तहसील क्षेत्र के कोतल नगला में बाढ़ के पानी से हुये कटान के बाद लोकनिर्माण विभाग की सड़क कट गयी और गहरा गड्डा होने से PWD निर्माण खंड 02 का लिंक रोड कट गया और गहरे गड्डे में तब्दील हो चुका हैं। कई गॉवो के लोगों का आवागमन इसी रोड सड़क से होता हैं बच्चें भी स्कूल इसी रास्ते से जाते हैं। सवाल हैं कि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।