बटियागढ थाना क्षेत्र के आँजनी टपरिया गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या और स्वयं खुदकुशी मामले में बटियागढ थाना पुलिस ने दोनो म्रतक विजय लोधी और चंदा लोधी की मौत मामले में मर्ग कायम पर शव परीक्षण हेतु बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जंहा पी एम जारी है। बटियागढ थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि फरियादी उत्तम सिंह लोधी की सूचना पर मर्ग कायम किये गए हैं