उन्हैल में नवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार से खेड़ापति बालाजी मंदिर में नो दिन तक गरबा महोत्सव का आयोजन नवयुवक बजरंग मंडल के तत्वावधान में किया जाएगा।सोमवार शाम 6 बजे मंडल के सदस्यों ने बताया कि आज मां दुर्गा की घट स्थापन की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम व अखाड़े के करतब के प्रदर्शन किए जाएंगे।