अलीगढ़ में सीएम ग्रिड के फेज वन की 7 सड़कों की सौगात शहर वासियों को अगले 4 महीने में मिलेगी। इसके साथ ही अब शहर वासियों को विद्युत पोल और तारों के जंजाल से भी निजात मिलेगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को नगर निगम में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की और दायित्व सौंपे हैं।