टीकरी कस्बा निवासी मोंटी राठी की तबियत खराब होने पर परिजन ने उसे टीकरी सीएचसी में भर्ती कराया था। बताया कि टीकरी सीएचसी से मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया था। मोंटी के पड़ोसी शिवकुमार राठी ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल की तो उसे एंबुलेंस चालक ने मेरठ जाने से मना कर दिया था। सीएमओ बागपत से फोन पर बात कर बिनौली सीएचसी से एंबुलेंस भेजी गई।