बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या उमावि माध्यमिक विद्यालय में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक 10वीं की छात्रा स्कूल में बेहोश अवस्था में मिली। छात्रा की चोटी कटी हुई थी और सिर पर चोट के निशान थे। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता ने गुरुवार को 12 बजे विद्यालय के प्रभारी सुशील हरदाहा और भृत्य को नोटिस जारी किया है।