ग्राम अहरोनी में स्कूल के रास्ते खुला हुआ होने के कारण बच्चों को निकालने में डर रहता है एवं दुर्घटना का अंदेशा भी है लेकिन सरपंच सचिव द्वारा कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीण में आक्रोश भी हैग्रामीण मंगल सिह गजेंद्र जाट एवं अन्य ग्रामीणों ने पब्लिक टीम को जानकारी देते बताया की कई बरसों पुराना कुआं है ग्रामीण पहले स्कूल का इस्तेमाल करते थे अब नहीं करते है