द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा हुआ है। पधर उपमंडल के डलाह वार्ड से जिला परिषद सदस्य रविकांत की सुपुत्री सिमरन ने न्यायिक सेवा (जज) परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता रविकांत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी की इस उपलब्धि से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।