बक्सर में वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन की भव्य रथयात्रा निकाली गई। वामन ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा के सम्पन्न होने के बाद भक्तों के लिए भव्य महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जगह-जगह स्वयंसेवकों की तैनाती की है।